राजस्थान का सबसे बड़ा रक्तदान ग्रुप

अगर कोई भी व्यक्ति बीमार होता है या फिर शरीर में थकान आती है तो भी मौसंबी का जूस पीया जाता है. इस आधार पर इस ग्रुप का मौसंबी नाम दिया गया. विकास धौलिया ने बताया कि यह ग्रुप पूरे राजस्थान में जहां कही पर खून की आवश्यकता होती है तो नि:शुल्क उपलब्ध करवाता है. इस ग्रुप की बेवसाईट पर 80 से 90 हजार के मध्य लोग रजिस्ट्रेड है.